Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के आवासीय कार्यालय में निरंतर जारी है वृद्ध विधवा दिव्यांग परित्यक्ता सभी प्रकार के वंचितो का आवेदन जमा देना

जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के आवासीय कार्यालय में निरंतर जारी है – वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, परित्यक्ता, अविवाहित एकल महिला, सभी प्रकार के वंचितों का आवेदन जमा देना। इन सभी प्रकार पेंसन की जरूरतमंद लोगों द्वारा हर रोज अपनी सेवा क्षेत्र की आठ पंचायतों के अलावे अन्यान्य पंचायतों से भी आकर आवेदन जमा किये जातें हैं। जवकी जैसे जैसे आवेदन आती रहती है ठीक वैसे वैसे उन सभी आवेदित आवेदनों को सरकारी गाइड लाइन के अनुरूप तैयार कर सभी आवेदनों पर अनुशंसा के साथ एक पत्र में सूचीबद्ध कर प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका के समक्ष स्वीकृति हेतु भेजी जाती है उसी कड़ी में आज पी.एल.वी.चयन कुमार मंडल द्वारा प्रखंड कार्यालय में जाकर जन सेवक सह पेंसन विभाग के कार्य प्रभारी पायल कुमारी को आवेदन सौंपा गया। आज तक लगभग 400 से ऊपर सभी प्रकार के पेंसन आवेदन अपने कार्यालय के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है जिसमें सैंकड़ों स्वीकृत भी हुई है। ज्ञात रहे दिव्यांग एवं विधवा पेंसन की स्वीकृति लंबे समय से लंबित रहने के बाद हाल फील हाल ही जिप सदस्या श्रीमती मंडल द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहेंद्र रविदास से पत्र लिख कर आग्रह किये जाने के बाद से ही अभी सभी प्रकार के पेंसन स्वीकृति जारी है। पी.एल.वी. चयन कुमार मंडल के साथ छाकु माझी भी उपस्थित थे।

Related Post