Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हांथी के हमले से महिला की मौत के विरोध में किसान एकजुटता मंच के बैनर तले विभिन्न दलों ने किया प्रदर्शन जताया आक्रोश,वन विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

हांथी के हमले से महिला की मौत के विरोध में किसान एकजुटता मंच के बैनर तले विभिन्न दलों ने किया प्रदर्शन जताया आक्रोश,वन विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।

 

चंदवा

चकला पंचायत के तिलैयादामर गांव में बीती रात हांथी के हमले से हुई मसोमात जिरवा देवी पति स्व0 मनशा गंझु की मौत के विरोध में किसान एकजुटता मंच के बैनर तले झामुमो, कांग्रेस, माकपा और झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी चौंक पर प्रदर्शन किया, इसका नेतृत्व झामुमो नेता सह किसान एकजुटता मंच के संयोजक दीपू कुमार सिन्हा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, माकपा नेता अयुब खान, झाआकामो सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, झामुमो प्रखंड सचिव मो0 इजहार ने किया, प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारी हांथी से लोगों की जान बचाया जाय, हांथी से प्रभावितों को मुआवजा दो, हांथी से हुई मौत का जिम्मेदार कौन वन विभाग जवाब दो, प्रशिक्षित टीम द्वारा हांथी को तत्काल सुरक्षित स्थान में पहुंचाया जाय, वन विभाग मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे, वक्ताओं ने कार्यक्रम के उपरांत महिला की मौत पर दुख प्रकट किया, परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि स्व0 जिरवा देवी जब देखा कि हांथी घर को तोड़फोड़ कर रही है तो जान बचाने के लिए घर से जैसे ही दरवाजा खोलकर निकली उसी क्रम में हांथी ने महिला को अपने चपेट में लेकर उसे मारडाला,नेताओं ने कार्यलय में जाकर डीएफओ से मुलाकात कर उनसे कहा था कि सर इस इलाके से हांथी को भगाईये नहीं तो किसी दिन हांथी इंशान की जान का हानी कर देंगे, जितनी जान की कीमत बड़े लोगों की है उतना ही जान की कीमत एक गरीब की भी है, जिस शंका से ग्रामीण और हम सभी भयभीत थे आज वही हुआ, करीब 20 दिनों से इस इलाके में हांथी आतंक मचाए हुए था, जान माल की रक्षा के लिए हांथी को इलाके से भगाने की मांग वन विभाग से लगातार की जा रही थी लेकिन वन विभाग ने हांथी को इलाके से नहीं भगा पाई, अंत में आज हांथी ने एक महिला की जान ले ही लिया,इस घटना से पुरे इलाके में और भय फैल गया है, वन विभाग को बहुत टाईम मिला था, बंगाल आदि जगहों से प्रशिक्षित टीम बुलाकर हांथी को इस इलाके से खधेड़कर सुरक्षित स्थान पहुंचा देती तो यह घटना को टाला जा सकता था, अभी भी इस इलाके में हांथी जमी हुई है, इसे जल्द भगाया नहीं गया तो और भी जान की हानी होने की संभावना है, नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि हांथी लोगों की जान ले रही है ऐसे में हम सभी चुप नहीं बैठेंगे, आज छोटा प्रदर्शन किया गया है, आने वाले दिनों में सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी, प्रदर्शन में झामुमो नेता सह किसान एकजुटता मंच के संयोजक दीपू कुमार सिन्हा, माकपा नेता अयुब खान, झामुमो चंदवा प्रखंड सचिव मोहम्मद इजहार, उपाध्यक्ष मो0 सरफराज, शिवनाथ यादव, रोबिन उरांव, महबुब अंसारी, असगर अली, मो0 इसराफील, सामाजिक कार्यकर्ता इरसाद मुन्ना, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार उरांव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, आंदोलन कारी मोर्चा सचिव जितेंद्र सिंह माकपा जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह, अंचल सचिव बैजनाथ ठाकुर, पचु गंझु, निरंजन ठाकुर, अक्षय कुमार, अख्तर अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Related Post