मनरेगाकर्मियों के सेवा नियमितीकरण, समान काम का समान वेतन देने समेत विभिन्न मांग को लेकर झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को जिलाध्यक्ष रजनीकांत दास के नेतृत्व मे पोटका के विधायक संजीव सरदार से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विधायक संजीव सरदार को आपनी मांगपत्र सौंपते हुए पुरा कराने की मांग किये. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपने मांगपत्र मे कहा है कि मनरेगाकर्मी पीछले दस साल से मनरेगा मे बीपीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, बीएफटी के रूप से सेवा दे रहे है, लेकिन मनरेगाकर्मियों की सेवा को आज तक न तो स्थायीकरण किया गया और न ही समान काम का समान वेतन दिया जा रहा है. मनरेगाकर्मियों को चिकित्सा सुविधा भी नहीं दिया जा रहा है. मनरेगाकर्मियों को झारखंड सरकार से काफी आशा और उम्मीद है. इसलिए मनरेगाकर्मियों की सेवा को नियमित करते हुए समान काम का समान वेतन दिया जाये. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वह मनरेगाकर्मियों की मांग को झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री तक रखेंगे एवं पुरा कराने का भरपुर कोशिस करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु मंडल, बृकोधर भकत, तपन दास, ईश्वर लाल सरदार आदि उपस्थित थे.