Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

मॉब लिंचिंग की घटना पर रोक लगाने और जागरूकता फैलाने को लेकर थाने में हुई बैठक ।

मॉब लिंचिंग की घटना पर रोक लगाने और जागरूकता फैलाने को लेकर थाने में हुई बैठक ।

 

बेतला से अख़्तर अंसारी की रिपोर्ट।

बेतला,,बरवाडीह :- 

जिले के उपायुक्त और पुलिस कप्तान के निर्देश पर आज रविवार को थाना परिसर में छिपादोहर और बरवाडीह थाने से जुड़े पंचायत प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने की वह इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह और विश्वजीत तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे । बैठक के दौरान प्रखंड प्रशासन के द्वारा मौजूद सभी लोगों से अपने क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की किसी भी तरह की घटना ना घटित हो इसको लेकर सजग रहने के साथ-साथ लोगों को इस घटना के प्रति जागरूक करने को लेकर भी अपील की गई साथ ही साथ प्रखंड प्रशासन के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों से यह भी अपील की गई कि पंचायत के माध्यम से किसी भी मामले की सुनवाई करते हुए कोई भी दंड लगाने का कार्य ना करें क्योंकि ऐसे कार्य अपराध की श्रेणी में आते हैं और ऐसा करने वाले कानूनी कार्रवाई के हकदार होंगे । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत क्षेत्र के सभी हिस्सों में जाकर लोगों को मॉब लिंचिंग जैसे अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर विशेष अभियान चलाने की भी बात कही । बैठक में मुख्य रूप से 20 सूत्री के अध्यक्ष नसीम अंसारी सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह मुखिया सुनीता टोप्पो पंचायत समिति सदस्य सुनीता पाल समेत विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधि प्रबुद्ध नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related Post