*जे.जे.एमपी के दो समर्थकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,*
….
*गुप्त सूचना के आधार पर मनिका पुलिस प्रशासन के द्वारा एक टीम गठित करके जेजे एमपी दो समर्थक मनिका पुलिस द्वारा धर दबोचा गया, दिन मंगलवार को लातेहार जेल भेज दिया गया है,एसपी अंजनी अंजान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मनिका पुलिस प्रशासन के द्वारा एक टीम गठित करके और उपस्थित बरवाडीह डीडीएसपी दिलू लोहरा ने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार छापामारी चलाई जा रही है उन्होंने कहा कि अपराधी करने वालों को कोई कीमत में बख्शा नहीं जाएगी,*