रांची चतरा राष्ट्रीय मार्ग पर चंदवा के अमझरिया घाटी में लगभग आठ बजे एक चलती हुई नया हाइवा ट्रक में अचानक आग लग गई और हाइवा पूरी तरह जल कर खाक हो गया।
चालक, उपचालक सुरक्षित बताए जा रहे है। पास में ही सैफ का पुलिस बल है। इधर चंदवा के थानेदार आशुतोष कुमार को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुचे तबतक हाइवा पुरी तरह आग के हवाले था।