Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत महुआडांड़ के बासकरचा पिकेट में देश के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर दिखाया गया देश भक्ति फिल्म।

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत महुआडांड़ के बासकरचा पिकेट में देश के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर दिखाया गया देश भक्ति फिल्म।

महुआडांड़ स्थित बासकरचा पिकेट में रविवार रात्रि को 218 बटालियन के0 रि0 पु0 बल गुमला के कमांडेंट अनिल मिंज के सौजन्य से बासकरचा महुआडांड़ के सहायक कमांडेंट संजीव बागड़ी के नेतृत्व में देश प्रेम के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर देश भक्ति पिक्चर दिखाया गया। फिल्म देखने को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित होकर भारी संख्या में उपस्थित हुए। साथ ही ग्रामीणों ने सहायक कमांडर संजीव बावड़ी से आग्रह किया इस तरह का आयोजन और भी किया जाए। इस मौके पर क्रिकेट में उपस्थित ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कराई गई थी। इस कार्यक्रम में कंपनी कमांडर संजीव बागड़ी, जीडी दिलबाग सिंह, बलीरामधर दुबे, समवाय के अन्य कर्मी ग्राम प्रधान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Post