*रक्तदान के जरिए भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को अर्पण हुआ श्रद्धा सुमन के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि.*
*आज ,संध्या जमशेदपुर ब्लड बैंक के आह्वान पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के कुमारेस हाजरा जी ने अपना 61 वां स्वैच्छिक रक्तदान जिसमें 21 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स रक्तदान शामिल. और साथ ही साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के मार्गदर्शक सह जाने-माने समाजसेवी श्रीमान अमिताभ चटर्जी जी ने अपना 45 वां स्वैच्छिक रक्तदान जिसमें 4 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स एवं पांच बार कोविड-19 के तहत प्लाज्मा रक्तदान शामिल.आज इन दोनों योद्धाओं ने संध्या बेला जमशेदपुर ब्लड बैंक पहुंचकर जहां अपने इस अतुलनीय योगदान यानी रक्तदान को भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर जी के नाम समर्पित करते हुए, उन्हें इस मानव सेवा के जरिए नम आंखों से शत-शत नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण किया गया.इस पावन बेला पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार,जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी जी,डॉक्टर एल.बी सिंह,तकनीशियन धनंजय प्रसाद एवं रवि शंकर पात्रो. उपस्थित रहे