Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता से उड़ीसा जाने वाली NH220 सड़क मैं रोसुनचोपा गांव के सामने टैलेर के धक्का मार देने से घटनास्थल पर मौत

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता से उड़ीसा जाने वाली NH220 सड़क मैं रोसुनचोपा गांव के सामने पोकलेन लोड एक 22 चक्का ट्रेलर वृद्धा छाया रानी मंडल( स्वर्गीय आनंद मंडल के पत्नी) को धक्का मार देने से घटनास्थल पर उनकी मृत्यु हो गई वही मौका देखते हुए टेलर चालक भागने में सफल रही घटना के बाद क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गई स्थानीय लोगों द्वारा कव्वाली थाना को खबर करने के बाद तुरंत थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर टेलर को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई वही परिवार वालों एवं स्थानीय लोगों द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर रोड जाम कर दी वही पोटका वीडियो महेंद्र रविदास अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद एवं डीएसपी चंद्रशेखर आजाद द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार वाले एवं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया एवं लाश को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस के द्वारा एमजीएम भेज दिया गया मौके पर पोटका विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद सीआई नवीन कुमार डीएसपी चंद्रशेखर आजाद इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम कव्वाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा आदि उपस्थित रहे

 

 

 

Related Post