Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना सह मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना शिविर का किया गया आयोजन।

 

महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना सह मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना शिविर का किया गया आयोजन।

महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना सह मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, चिकित्सक पदाधिकारी अमित कुमार खलखो, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी राजकुमार रंजन ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे झारखंड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना की शुरूआत किया गया है जिसमें वैसे व्यक्तियों का चयन करना है कि जो ह्रदय बिमारी, कोरोना पाजीटीब हाइपरटेन्सन या अन्य बिमारी से ग्रस्त हो और पैसे के अभाव में इलाज कराने मे असमर्थ हैं वैसे व्यक्ति का इलाज सरकार के द्वारा मुफ्त में कराया जायेगा जिसके लिए डॉक्टर के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र , आवसिय, जाति, आधार कार्ड बैंक पासबुक समेत अन्य कागजात जो इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है सभी कागजात स्वास्थ्य विभाग मे जमा करना है। अगर किसी के पास पूर्ण रूप से कागजात नहीं है तो चार दिनों के अंदर कागजात जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि बिमारी से बचने के लिए खान पान पर विषेश ध्यान देने की आवश्यकता है।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, प्रखण्ड प्रमुख जॉन वाल्टर कुजूर, चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी राजकुमार रंजन ठाकुर,एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद के द्वारा भी शिविर में उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना सह मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही प्रखंड के लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं यह योजना का लाभ लेने को जागरूक किया गया।ताकि लोग इसका लाभ लें। वहीं स्वस्थ शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लोगों का शारीरिक जाँच भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमन कुजूर, संतोष कुमार चौबे एम पी डब्ल्यू, एम पी एस, बी पी एम,महुआडाड प्रखण्ड के मुखिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे

Related Post