Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह ने लातेहार जिले में री,सर्वे को जल्द शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे मुलाकात ।

बेतला, बरवाडीह ,, संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

*मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह ने लातेहार जिले में री,सर्वे को जल्द शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे मुलाकात ।*

 

मनिका विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के विधायक रामचन्द्र सिंह लगातार जमीनों की समस्या को विधान सभा सत्र में अपने बातों रखते आ रहे हैं जो पुरे झारखंड के साथ साथ लातेहार में जमीन की सर्वे में भारी गड़बड़ी को सुधार के लिए विधान सभा सत्र में विधायक ने सरकार को अवगत कराया था जिसके बाद झारखंड सरकार ने जल्द लातेहार जिला में री ,सर्वे का काम शुरू करने के लिए अधिकारीयों को तैयारी करने की निर्देश देते कहा था की सभी जिला में पदाधिकारी नियुक्त करें और जल्द हाल सर्वे में गड़ी बड़ी को सुधार करें ।इसी बीच कोरोना महामारी को लेकर झारखंड सरकार ने पुरे झारखंड में लांकडाउन लगा दिया जिसके बाद सभी कामों को अगले आदेश तक सभी आदेशों को रोक दिया गया लेकिन फिर स्थिति सामान्य देखकर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने पुरे लातेहार के ग्रामीणों की समस्या से निजात दिलाने के लिए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अविलंभ री, सर्वे शुरू कराने के लिए अपने मांग को रखेंगे और लातेहार जिला में जल्द सर्वे करने वाले अधिकारियों को चयन कर क्षेत्र को धरातल पर उतराने के काम करेंगे । विधायक ने कहा की हाल के सर्वे में भारी गड़बड़ी हुई है अगर सह समय सुधार नहीं किया गया तो आपस में लोग उलझकर परेशान हो जाएगे इस समस्या को जल्द सरकार कदम उठाकर री,सर्वे का काम शुरू कराए जिससे झारखंड में लोग एक दुसरे के दुसमन बनने से बच जाएगा नहीं भाई भाई का दुश्मन बन जाएगा सर दिन जमीन को लेकर एक दुसरे को झगड़ा करते सुनते मिल रहा है इसलिए हमने जल्द पुरे लातेहार क्षेत्र में री सर्वे का काम शुरू कराने के लिए मानिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर समस्या को रखेंगे ।

Related Post