Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

सेवानिवृत शिक्षकों की विदाई विद्यालय के लिए एक युग का अंत: ग्रामीण गारू

*सेवानिवृत शिक्षकों की विदाई विद्यालय के लिए एक युग का अंत: ग्रामीण*

 

 

*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट*

 

गारू प्रखंड अंतर्गत बारेसांढ़ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बारेसांढ़ में 2001 से सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत शिक्षक शिवनंदन यादव एवं शिक्षिका विमला विजय कुजूर को सेवानिवृत्त उपरांत विदाई दी गई। इस मौके पर नव नियुक्त शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों ने अंग वस्त्र देकर विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय गणमान्य द्वारा सरस्वती माता के तस्वीर माल्यार्पण कर तथा दीपप्रज्वलित कर किया गया। विदाई समारोह में सर्व प्रथम विद्यालय परिवार के समस्त लोगों ने शिक्षक शिवनंदन यादव एवं शिक्षिका विमला विजय कुजूर को माल्यार्पण कर स्वागत किया। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तथा मंच संचालन शिक्षक अमीन रहबर ने किया। दोनों ही द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। कई पूर्व क्षत्रों का कहना था कि, शिवनन्दन सर अनुशासन के पर्यायवाची माने जाते थे। वहीं विदाई के बेला में शिवनंदन यादव ने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया

वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर उपप्रमुख मीरा देवी,मुखिया भुनेश्वर सिंह,पूर्व मुखिया कृष्णा प्रसाद, सन्त जोसेफ स्कूल मायापुर की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मंजुला बेक, विजय कुमार, अमीन रहबर, रिजवान अहमद,आशा एरेन कुजूर,सचिन कुजूर,ब्रजमोहन उराँव, रणधीर टोप्पो, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज यादव,सामाजिक कार्यकर्ता रामदास यादव रहमत अंसारी समेत स्कूली बच्चे,ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Post