दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने जेल भेजा
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
…………………………………….चंदवा 31जनवरी 2022 को चंदवा के अलोदिया निवासी जगदीश लोहरा का पुत्र अजित लोहरा के द्वारा गांव के ही एक महिला के साथ जबदस्ती दुष्कर्म किया। जिसमे महिला के द्वारा 29,1,2022 को चंदवा थाना में आवेदन दिया और अपने साथ हुए घटना के बारे में चंदवा पुलिस को बताई जिस पर चंदवा पुलिस ने आरोपी अजित लोहरा को जांच पड़ताल कर लातेहार कारा भेज दिया है। इधर इस घटना से पीड़ित परिवार के लोग काफी गुस्से में है।