बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- सोमवार को बरवाडीह रेलवे स्टेशन में संचालित चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क में जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना कुमारी ने चाइल्ड लाइन से जुड़े टीम के मेंबरों के साथ बैठक की । बैठक के दौरान मुख्य रूप से चाइल्ड लाइन के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ कोविड-19 से जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया हो उन बच्चों के लिए पीएम केयर्स फंड से संचालित योजनाओं को उन तक पहुंचाने और उसकी जानकारी देने को लेकर चाइल्डलाइन के मेंबरों को दिशा निर्देश देने का काम किया गया साथ ही साथ बाल श्रम के तहत होने वाले अपराध बाल विवाह जैसे मामलों को लेकर भी कार्रवाई करने को लेकर जानकारी देने का काम किया गया । बैठक के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना कुमारी ने कहा कि हमारी संस्था और हमारी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य नाबालिक बच्चों से जुड़े मामलों को लेकर सतर्कता दिखाते हुए उनके भविष्य को बेहतर और सुरक्षित बनाने में सहयोग करना है जहां वैसे बच्चे जो बचपन में शिक्षा के अधिकार से किसी कारण से वंचित हो रहे हैं उन्हें सरकार के माध्यम से शिक्षित बनाने में सहयोग करना भी हमारे विभाग और संस्था का उद्देश्य होना चाहिए साथ ही साथ बाल श्रम जैसे अपराध को रोकने को लेकर भी हम सभी को स्थानीय प्रशासन की मदद लेते हुए कार्य करना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से चाइल्ड लाइन के सदस्य शंभू कुमार शिल्पा कुमारी निर्मला कुमारी प्रेमा शिखा शिल्पा सोनू समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थी