बेतला, बरवाडीह से अख्तर ,,रिपोटर ।
बेतला नेशनल पार्क बंद के कारण रोजी रोटी के तलास में गाइड और स्थानिय लोगो ने किया पलायन । बेतला के स्थानिय लोग ने मानिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र सिंह से पार्क खोलने के किया मांग ।
बेतला नेशनल पार्क लगातार जब से लाकडाउन लगा है हर वर्ष बंद ही हो जा रहा है इस वर्ष भी लगातार कोरोना महामारी में बंद रहने के कारण स्थानिय गाइड और ड्राइवर बेतला छोड़ कर काम काज के लिए पलायन कर गया है बेतला के मोखतार अंसारी बिपिन कुमार अशोक कुमार पीटर हाजी बलगारामी संजय देवकुमार ने कहा की हमलोग के साथ गाइड के काम करने वाले सभी लोग बेतला छोड़कर कर गुजरात बैंगलौर उड़ीसा काम के तलास में चला गया है हमलोग भी जाने वाले हैं साथ ही गाड़ी मालिक असलम अंसारी नसरूल्लाह अंसारी नजीबुल्लाह अंसारी अशोक अंसारी इस्तैयाक अंसारी ने कहा की हमलोग पर सबसे ज्यादा लाकडाउन का असर पड़ा है हमलोग गाड़ी का सही से देखरेख भी नहीं कर पा रहे हैं साथ ही कई साथी लोग गाड़ी बेच दिया और रोजगार के लिए दुसरे राज्य चला गया जिससे घर परिवार का पालन कर सके । वहीं बेतला पार्क के निजी होटल संचालक होटल ड्रीम लैंड के संचालक गुड्डू अंसारी तेयाब अंसारी फखरूद्दीन अंसारी होटल वन विहार होटल ग्रीन भीव होटल पार्क भीव के संचालक ने कहा की होटल में तला जड़कर हमलोग घर पर बेरोजगारी में बैठे हैं जबतक पार्क नहीं खुलेगी जबतक हमलोग का होटल नहीं चलेगा सरकार अगर पार्क नहीं खोलता है तो हमलोग को भी होटल बंद कर काम काज के लिए पलायन करना पड़ेगा ।साथ ही होटल मैनेजर में नौकरी जाने का भी खौफ सता रहा है की अगर समय पर होटल नहीं सरकार खोलेगा तो हमलोग को होटल के नौकरी से होटल मालीक हटा देगा ।
बेतला नेशनल पार्क बंद को लेकर पीटीआर क्षेत्र के बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने कहा की बेतला पार्क कोरोना गाइड लाइन के तहत सरकार के आदेश पर बंद है सरकार का जो निर्णय आएगा उसका पालन किया जाएगा ।
वहीं स्थानिय दुकानदार के साथ साथ ग्रामीणों ने मानिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साथ ही क्षेत्रिए विधायक रामचंद्र सिंह से बेतला पार्क खुलवाने के लिए किया मांग ।इन स्थानिय लोग ने पार्क खोलने के लिए किया मांग फिरोज अंसारी अशोक सिंह विजय सिंह नेहा उर्फ गोलू साबीर अंसारी मोखतार अंसारी जुनैद अंसारी आसीफ अंसारी मनोज कुमार मुकेश भु ,संतोष कुमार सभी इन लोग ने पार्क जल्द खोलने की किया मांग ।