धनबाद
*उपायुक्त, एसएसपी के नेतृत्व में मंडल कारा का औचक निरीक्षण*
*मोबाइल नंबर लिखा कागज व डायरी सहित अन्य सामान बरामद*
*सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का भी किया निरीक्षण*
रविवार की संध्या उपायुक्त श्री संदीप सिंह तथा एसएसपी श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जेल के अंदर अलग-अलग टीमों में बंट कर पुलिस टीम ने हर वार्ड को खंगाला।
निरीक्षण के दौरान एक कागज और एक पॉकेट डायरी बरामद की गई। कागज और पॉकेट डायरी में मोबाइल नंबर की सूची मिली।
विभिन्न वार्ड के निरीक्षण के दौरान बंदियो के पास से चार सेट पुराने ताश के पत्ते, एक पुरानी छोटी कैंची, एक पैक की हुई कैंची, खैनी की पुड़िया, एक कपड़ा बांधा हुआ चाकू, लोहे का काड़ा, माचिस, बिजली के तार सहित अन्य सामान बरामद किए गए।
अधिकारियों ने मंडल कारा में लगे सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉक्टर कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।