Breaking
Fri. Dec 13th, 2024

स्कूल बंद हुए तो शिक्षकों के द्वारा महुआडांड खेल मैदान में द्वारा खेल मैदान में शुरू कर दी गई क्लास।

स्कूल बंद हुए तो शिक्षकों के द्वारा महुआडांड खेल मैदान में द्वारा खेल मैदान में शुरू कर दी गई क्लास।

 

कोरोना काल के दौरान सरकारी गैर सरकारी समेत मिशन स्कूल बंद हुए तो मिशन स्कूल के शिक्षकों द्वारा स्कूल से बच्चों को जोड़े रखने के लिए महुआडांड खेल मैदान में निशुल्क क्लास शुरू कर दी गई है। सप्ताह के पांच दिन एक क्लास से लेकर छ: क्लास तक के बच्चों को 9 बजे सुबह से लेकर 12 बजे तक शरीरिक दूरी का पालन करते हुए खुले मैदान में बैठाकर तीन घंटे की क्लास विषयवार किया जा रहा है। इस क्लास में खेल मैदान में चल रहे क्लास में स्कुल के अगल बगल एंव बाजार सहित नजदीक गाँव के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं ।इस कार्य में स्थानीय अभिभावकों का पूरा सहयोग मिल रहा है । इस संबंध में संत तेरेसा बालिका स्कूल की शिक्षका रीना मैडम ने बताया कि बच्चों पढाई बाधित होने से उनके लिखने पढ़ने एंव सीखने की क्षमता में कमी हो रही है । इसलिए विधालय समिति द्वारा सभी शिक्षकों को अपने क्षेत्र, मोहल्ले में सुविधा अनुसार क्लास लेने का निर्णय लिया गया । जिसके तहत हर शिक्षक द्वारा अपने अपने क्षेत्र में बच्चों को बुलाकर पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

Related Post