- जंगलों की तलहटी में आदिम जनजाति, असुर लोगों के साथ मिल कर राष्ट्रीय ध्वज को दिया गया सलामी।
महुआडाड प्रखण्ड में लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन व अभियान एस पी बिपुल पाण्डेय के निर्देशानुसार पु0 आनि संजय रत्न के नेतृत्व में बंसकरचा बी/ 218 बटालियन के रि पु ब सी आर पी एफ के कंम्पनी कमांडर संजीव बागरी के संयुक्त छापामारी अति नक्सली क्षेत्र के ग्राम दौना, दुरुप, बलामहुआ, छगरही गाँव के जंगलों में छापामारी करते हुए 26 जनवरी 73वाँ गंतत्रता दिवस को लेकर छगरही गाँव के पहाड़ी जंगलों की तलहटी में आदिम जनजाति, असुर लोगों के साथ मिल कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया गया साथ व ग्रामणों के बीच मिठाई भी बंटी गयी इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण मे खुशी देखी गयी ग्रामीणो ने इस तरह का कार्यक्रम आगे भी करने की बात कही गई