माओवादी बंद के दौरान महुआडांड़ में नहीं खुली एक भी दुकान और प्रतिष्ठान बसों का परिचालन रहा पूरी तरह से ठप।
माओवादियों के द्वारा 27 जनवरी को झारखंड बिहार बंद बुलाया गया था। जिसे लेकर बृहस्पतिवार को महुआडांड़ में सुबह से ही दुकान और प्रतिष्ठान बंद दिखें। जबकि मुख्य बाजार में सबसे पहले सुबह में होटलें खुल जाती है। वही महुआडांड़ स्थित सभी तीनों पेट्रोल पंप भी बंद पड़ा रहा।
वही आवागमन को लेकर महुआडांड़ रांची मेदनीनगर लोहरदगा गुमला छत्तीसगढ़ समेत अन्य स्थानों पर जाने वाली लंबी दूरी वाली बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा।सारी बसें वह आटो बस पड़ाव में लगा रहा। बन्द के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं दूसरी ओर मेडिकल से संबंधित दुकानें व दूध की दुकानें खुली रही। बन्द को लेकर महुआडांड़ पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस प्रशासन के द्वारा महुआडांड़ पूरे क्षेत्र में किसी तरह की अनहोनी घटना ना हो जिसे लेकर गस्ती की जा रही है।