जेएमएम के लोगों के द्वारा महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक के समीप व रामपुर में किया गया मास्क का वितरण।
महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक व रामपुर में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सुमन हुजूर की अगुवाई में मांस्क का वितरण किया गया। इसे लेकर जेएमएम पूर्व युवा जिला सचिव परवेज आलम ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर हम लोगों के द्वारा मास्क का वितरण किया जा रहा है। बहुत सारे लोग जो मास्क नहीं लगाए थे उन लोगों के बीच शास्त्री चौक के समीप वह रामपुर में जाकर मास्क का वितरण किया गया है। मौके पर प्रखंड सचिव शहीद उर्फ भोलू, अल्पसंख्यक सचिव शहीद अख्तर, पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष सैफ अली खुर्शीद आलम मौजूद थे।