Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

जल सत्याग्रह को लेकर चलाया जन संम्पर्क //टोरी चंदवा

*जल सत्याग्रह को लेकर चलाया जन संम्पर्क*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

*टोरी चंदवा में रेलवे क्रासिंग जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण को लेकर 27 जनवरी को माकपा का आयोजित जल सत्याग्रह कार्यक्रम के लिए माकपा के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने जन संम्पर्क चलाया*

 

*जल सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल होने की अपील ग्रामीणों से किया है*।

 

*कहा कि टोरी रेलवे क्रासिंग के जाम में फंसकर बिमार मरीजों की लगातार मौत हो रही है*।

 

*शिलान्यास के बावजूद भी ओवरब्रिज निर्माण के दिशा में समुचित कदम नहीं उठाया जा रहा है*।

 

*वहीं स्टेशन के पक्षिम में शुक्रबजार से हाई स्कूल जाने वाले रास्ते में फुट ओवरब्रिज का काम शुरू नहीं होने से छात्र छात्राएं काफी प्रभावित हैं*।

Related Post