Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

जल सत्याग्रह, टोरी चंदवा में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर माकपा का 27 को

जल सत्याग्रह, टोरी चंदवा में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर माकपा का 27 को।

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की। रिर्पोट

टोरी जंक्शन – लातेहार जिला के चंदवा प्रखंड के टोरी रेलवे स्टेशन में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराने की मांग को लेकर दिनांक 27 जनवरी 2022 को माकपा के दर्जन भर कार्यकर्ता जल सत्याग्रह करेंगे।

माकपा के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान व जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि टोरी में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण नहीं होने से मरीज फाटक जाम पर ही दम तोड़ रहे हैं, क्रासिंग जाम में फंसकर लोगों को की लगातार मौत हो रही है, उन्होंने आगे की फाटक क्रॉसिंग जाम के कारण जिंदगी मौत से जूझ रहे मरीज क्रॉसिंग जाम पर ही आधे आधे घंटे फंस जा रहे हैं, अस्पताल पहुंच ही नहीं पा रहे हैं और उनकी मौत रेल फाटक पर ही हो जा रही है,

बिना मौत के ही मरीज रेल फाटक पर तड़प तड़प कर असमय जान गंवा रहे हैं, इस रेल रूट पर अनवरत रेल एक्सप्रेस ट्रेन ग्ड्स ट्रेनों का परिचालन होने से क्रॉसिंग फाटक हमेशा बंद रहता है, मालगाड़ी ट्रेन के पास होते ही लोगों को पास करने के लिए दो तीन मिनट फाटक खुलती है फिर बंद कर दिया जाता है, चौबीस घंटे में करीब दो घंटा फाटक खुलती है इससे लाखों लोग प्रति दिन बुरी तरह प्रभावित और त्रस्त है,

Related Post