Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

पोटका लैंप्स में विधायक श्री संजीव सरदार के हाथों द्वारा धान अधिप्राप्ति का हुआ शुभारंभ

– पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका लैंप्स में वर्ष 2021 से 22 का धान अधिप्राप्ति उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक संजीव सरदार द्वारा पोटका लैंप्स में उपस्थित होकर अगरबत्ती दिखाकर विधिवत रूप से नारियल फोड़कर फीता काटकर लैंप्स मैं धान खरीदने का अपने हाथों से शुभारंभ किया विधायक जी ने कहा कि किसान भाइयों के लिए एक सू संवाद है जो किसान भाइयों ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है बो किसान भाइयों ने अभी रजिस्ट्रेशन करवा कर धान दे सकते हैं जो भी सरकारी उचित मूल्य है वह प्राप्त कर सकते हैं इस कार्यक्रम में जिला परिषद चंद्रावती महतो पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास पलटू मंडल क्रिशन गुप्ता बीटीएम कौशल झा शंकर मुंडा लैंप्स के कार्यकारिणी अध्यक्ष पलटू सरदार सचिव खुदीराम बेसरा सदस्य आनंद दास एकलव्य मदीना सुसेन सरदार प्रमोद चंद्र मदीना आदि एवं साथ में किसान बंधु गण उपस्थित रहे

बाइट -संजीव सरदार -पोटका विधायक

Related Post