Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ के ओरसा पंचायत में विगत कई माह से है कई चापाकल खराब, लोगों ने की प्रखंड प्रशासन से बनवाने की मांग।

महुआडांड़ के ओरसा पंचायत में विगत कई माह से है कई चापाकल खराब, लोगों ने की प्रखंड प्रशासन से बनवाने की मांग।

महुआडांड़ का सुदूरवर्ती पंचायत ओरसा में विगत कई माह से तेतरटोला, ओहदार टोला,व शिव मंदिर स्थित चापानल खराब पड़ा हुआ है। जिसके कारण वहां के लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और सब पंचायत या पठारी क्षेत्र और प्रखंड मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 22 किलोमीटर है। वहां की ग्रामीण इतवा नगेसिया झंदा नगेसिया मनभरन नगेसिया, बभना नगेसिया, सुरेंद्र प्रसाद, नकुल प्रसाद, विकास कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, अरविंद प्रसाद, मानदेव नगेसिया, कलेश्वर नगेसिया समेत अन्य लोगों ने प्रखंड प्रशासन से जल्द से जल्द चापाकल मरम्मत कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि चापाकल अगर दुरुस्त करा दिया जाता है तो हम लोगों को पीने के पानी के लिए सुविधा मिल जाएगी और हम लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

Related Post