अवैध कोयला खदानों को प्रशासन द्वारा किया गया बन्द
बालूमाथ संवाददाता कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ : लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवादा स्थित कुम्भी खाड़ ,बिजरा ग्राम स्थित 03 नंबर खदान एवं बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटाम ग्राम के 12 नंबर खदान से अवैध तरीके से कोयले की उत्खनन की जा रही थी इसी सूचना के आधार पर दिनांक 22/01/2022 दिन शनिवार को लातेहार पुलिस एवं वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से करवाई की गई.
अवैध उत्खनन करवाई में रोकथाम हेतू विरहत पैमाने पुलिस प्रशाशन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ अजित कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लातेहार सन्तोष कुमार मिश्रा हेरहंज थाना प्रभारी प्रदीप वर्मा बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो हेरहंज वन पाल लियाकत अंसारी बालूमाथ अंचल निरीक्षक व सशस्त्र बल के द्वारा जेसीबी डोजरिंग से करवाई की गई तथा पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य एवम जिम्मेवार नागरिकों को अवैध कोयला उत्खनन करने वालों की सूचना देने हेतु आग्रह किया है.वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ श्री कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कोयले की अवैध उत्खनन करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है चिन्हित होने पर करवाई की जाएगी.