पोटका – 11, के जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के अनुशंसा पर झारखण्ड माटिकला बोर्ड के माध्यम से पिछली गाँव के कुम्हारों को विद्युत् चाक एवं पगमिल और किट्स सब्सिडी के तहत उपलब्ध करवाया गया। जिन लाभुकों को लाभ मिला – 1) शांति राम भकत, 2) राजू भकत, 3) विष्णु भकत तीनों को विद्युत् चाक तथा 1) मनोतोष भकत को मिट्टी मिलाने वाला पगमिल मशीन तथा सभी को जरूरी किट्स प्राप्त हुआ।ज्ञात रहे इसमें विद्युत् चाक के लिये – 2085/- रु.का एवं पगमिल के लिये – 3915/- रु. का झारखण्ड माटिकला बोर्ड के नाम से बैंक डी डी के साथ आवेदन किया जाना है। सब्सिडी में इतनी सुंदर सामान पाकर मिट्टी का बर्तन बना कर जीवन बसर करने वाले इनके चेहरे में एक प्रकार का जो आनंद नजर आया वो देखने लायक था। इसके द्वारा कम परिश्रम में और कम समय में अधीक से अधीक प्रोडक्ट कर पायेगा जिससे इनके रोजगार बढ़ेगा। पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल एवं माटिकला बोर्ड के प्रखंड समन्वयक उदय दास लाभुकों के घर पँहुच कर मशीनों का जाँच किये। उनके साथ मेघनाथ भकत, अनिल कान्त भकत, डॉ.रमेंद्र भकत, बुद्धेश्वर साव, संजीत भकत, राश बिहारी भकत, दीपक कुमार भकत आदि उपस्थित थे।
प्रतिमा रानी मंडल के अनुशंसा पर पिछली गाँव के कुम्हारों को विद्युत् चाक एवं पगमिल और किट्स सब्सिडी के तहत उपलब्ध करवाया गया।

