केचकी,में जेपीएस बस अंसतुलित होकर घर घुसा बाल बाल बच्चे घर में सोए लोग ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत अंतर्गत मेदिनीनगर मुख्य मार्ग के समीप कुटी टोला मोड़ के पास रात्रि में जेपीएस नामक बस अनियंत्रित होकर घर के समीप जा घुसी, जिससे बाल-बाल बचे बस में सवार लोग, ग्रामीणों के अनुसार बस में करीब 50 लोग से ज्यादा सवार थे, गुमला से मेदिनीनगर की ओर बारात से रात्रि में ही लौट रहे थे, तब ही ऐसी घटना घटी इस घटना से सड़क के किनारे आसपास के हर वाले लोग काफी भयभीत दहशत में है उन लोगों ने कहा कि भगवान का ही शुक्र है कि हम लोगों की जान बची नहीं तो कई ग्रामीणों की घटनास्थल पर ही जान जा सकती थी