आज दिनांक 13/01/2022 को सोनारी दोमहानी नदी तट पर डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेवा संस्थान की ओर से मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर सरधालुओं को किसी भी तरह से नदी तट पर दिकत नहीं हो इसलिए पूरे नदी तट पर सफाई अभियान चलाया गया।इस सफाई अभियान कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष अशोक सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह,महेंद्र यादव, महासचिव प्यारेलाल साहू, सचिव संजय सिंह मुण्डा, मिडिया प्रभारी पवन कुमार, पं० किशोर चटर्जी ,विजय सिंह, संतोष साहू, नेहा साहू, संतोष करूवा, तथा संस्थान के सभी सदस्य गण सामिल हूए।