Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हैसड़ा पंचायत भवन की छत से अज्ञात चोरों द्वारा सोलर प्लेट को चोरी का अंजाम देने की प्रयास


पोटका प्रखंड अंतर्गत हेसड़ा पंचायत भवन के छत पर लगा सोलर प्लेट बीती रात 11:30 से 12:00 बजे के अंदर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था | इस बीच पंचायत भवन के अंदर सोए रात्रि प्रहरी बिरंचि सीट को छत पर कुछ आवाज सुनाई दी, इसी आवाज को सुनकर वह सीढ़ी के सहारे जैसे ही छत पर पहुंचा वैसे ही चोरों द्वारा रात्रि प्रहरी को धक्का मारकर छत से कूद कर भागने में सफल रहे, बिरंचि सीट ने बताया कि दो अज्ञात चोरों द्वारा सोलर प्लेट की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था | पंचायत के पंचायत सेवक अवनी शेखर नायक पंचायत समिति सुबोध सरदार एवं ग्राम प्रधान राम रंजन प्रधान द्वारा कव्वाली थाने को सूचना दी गई सूचना पाकर थाना के छोटा बाबू सुरेंद्र कुमार शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं जांच शुरू कर दी है | हालांकि अब तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है

Related Post