झामुमो ने दीसोम गुरु शिबू सोरेन के अठत्तर वां जन्मदिन मनाया गया
.. चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा दिनांक 11 जनवरी 2022 दीन मंगलवार को चंदवा प्रखंड के झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक एवं सुप्रीमो दिसुम गुरु शिबू सोरेन जी का अठत्तर वां जन्म दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत में पार्टी कार्यालय में गुरु जी के तस्वीर के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य दीपू कुमार सिन्हा ने केक काटा एवं गुरु जी का मुंह मीठा कराया। इसके बाद बारी बारी से झामुमो कार्यकर्ता नारा लगाते हुए माननीय दिसुम गुरु के तस्वीर को केक खिलाते हुए खुशी का इजहार किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के चंदवा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गंजू एवं संचालन प्रखंड सचिव मोहम्मद इजहार ने किया उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे जिनमें रंजीत उरांव, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद अरशद गुड्डू, असगर अली छोटू,रमेश कुमार सिंह, अलख देव सिंह, चंदन कुमार, मोहम्मद महबूब आलम, विकास भगत, शिवनाथ यादव, रमेश उरांव, संदीप साहू, सुरेंद्र उरांव, कमल भुइयां, रामपाल उरांव, वीरेंद्र लोहरा, गोकुल गोप, राजेंद्र प्रजापति, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद मुकीम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।