Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सप्ताहिक बाजार मे अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी द्बारा लोगों को मास्क एवं टीकाकरण लगाने की अपील बगैर मास्क वाले को लगाया फाइन

*सप्ताहिक बाजार मे अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी द्बारा लोगों को मास्क एवं टीकाकरण लगाने की अपील बगैर मास्क वाले को लगाया फाइन*

बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

बालुमाथ के अंचलाधिकारी मोहम्मद आफताब आलम एवं युवा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार द्बारा देश मे बढ़ते करोना के मद्देनजर बालुमाथ सप्ताहिक मंगलवार बाजार मे आपने दलबल के साथ भ्रमण किया एवं सभी दुकानदार एवं आमजनों से मास्क लगाकर रहने को कहा और जो लोग अभी तक कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है

वैसे लोगों को जल्दी से टीका लगवाने की अपील किया कयोकि संपूर्ण टीकाकरण के बिना कोविड से बचाव संभव नहीं बाजार मे बगैर मास्क के घुमते दर्जनों लोगों का चालान कटा गया है अंचलाधिकारी ने सभी दुकानदार को कहा है की बगैर मास्क वाले लोगों को कोई समान नहीं देगें

Related Post