Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

नसीम अंसारी बने बीस सूत्री अध्यक्ष राजू बने उपाध्यक्ष

*नसीम अंसारी बने बीस सूत्री अध्यक्ष राजू बने उपाध्यक्ष*

*बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट*

बरवाडीह :- जिले के सभी प्रखंडों में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का मनोनयन कर दिया गया है।  जिसके तहत बरवाडीह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष की कमान कांग्रेस के नेता नसीम अंसारी को दी गई है जबकि उपाध्यक्ष कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राजू को बनाया गया है वही प्रखंड कार्यकारिणी समिति में प्रिंस प्रसाद शशि भूषण तिवारी मुखिया रानी देवी सुबोध पाल आरती देवी महबूब आलम को जगह दी गई है नसीम अंसारी को बीस सुत्री अध्यक्ष बनने पर कई लोगों ने दिया बधाई , समसुल अंसारी अजय कुमार दिलावर अंसारी विवेक सिंह ऐनामूल अंसारी लोगों ने बधाई दिया ।

 

Related Post