Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

हल्दीपोखर उड़ीसा रोड में चरपईया वाहन भिंगार सवारी गाड़ी के धक्का से दो बाइक सवार युवक घायल

पोटका के हल्दीपोखर- से ओडिशा जाने वाला N H 220 मार्ग पर हल्दीपोखर के समीप चार पहिया टाटा विंगर वाहन अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक को रौंद कर गंभीर रूप से घायल कर दीया एवं वाहन चालक मौका देखते हुए वाहन लेकर फरार हो गया बाइक सवार उड़ीसा के रतन साई गांव के रहने वाला था वही हल्दीपोखर का रहने वाला युवा समाजसेवी सुरज मंडल एवं देव पलीत जी ने 108 एंबुलेंस से संपर्क कर दोनों घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा जमशेदपुर एमजीएम हॉस्पिटल भिजवाया इस नेक काम में मुख्य रूप से शक्ति पद मंडल, तापस गोप, गिरधर साहू, राजा नंदी, जयपाल मुंडा, शुभ पालित, चंदन लाल, मिठुन मंडल, राजू नायक, सिमंतो गोप,व दुकानदार एकता समीति हल्दीपोखर एवं स्थानीय लोगों उपस्थित रहे

Related Post