Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

महुआडांड़ प्रखंड सभागार में टास्क फोर्स की हुई बैठक, सभी का कोरोना जांच बढ़ाने को लेकर दिया गया निर्देश।

महुआडांड़ प्रखंड सभागार में टास्क फोर्स की हुई बैठक, सभी का कोरोना जांच बढ़ाने को लेकर दिया गया निर्देश।

 

महुआडांड प्रखंड सभागार मे अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक की गई बैठक में कोरोना जांच बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि कोरोना काल के समय जैसे लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया गया था उसी तरह इस समय सभी को टीम में बंट कर काम करने की जरूरत है साथ ही सभी को टीकाकरण अभियान में भी ध्यान देकर कार्य करना है। बैठक में एसडीओ के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य और झारखंड सीमा के चम्पा गाँव एंव ओरसापाठ गाँव के सीमा क्षेत्र में अन्तरराज्यीय आवागमन करने वाले लोगों का कोरोना जांच सुनिश्चित करने की बात कही गई । बैठक में डीएसपी राजेश कुजूर ने टास्क फोर्स को निर्देश दिया की कहीं भी कोरोना जांच के क्रम में टीम के साथ सहयोग एंव जांच कराने से इंकार करते हैं। तो वैसे लोगों को चिन्हित कर नाम पता दे ताकि उनपर कानूनी कार्रवाई किया जा सके । बीडीओ अमरेन डांग के द्वारा भी कोविड को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में थाना प्रभारी संजय रत्न, डॉक्टर सुनील , बीईओ राजकुमार ठाकुर, स्वास्थ्य कर्मी, पंचायत सेवक सहित अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post