*AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकार राकेश सहित अन्य सभी दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि।*
5 जनवरी बुधवार को पाकुड़ जिला अंतर्गत अमरापाड़ा प्रखंड के पाडेरकोला में बस दुर्घटना में अपनी जान गवाने वाले साहेबगंज जिला अंतर्गत तालझारी प्रखंड के बाकुडी निवासी पत्रकार राकेश मंडल सहित अन्य सभी दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने सभी दिवंगत आत्माओं को हाथों में कैंडल जलाकर नम आंखों नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम में AISM जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश सलाहकार मनोहर लाल चौहान, संथाल परगना प्रमंडल महासचिव आनंद भगत, वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता, इस्माइल शेख, संतोष शर्मा, शंभू रजक, मकसूद मलिक, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अश्वनी आनंद, भाजपा नेत्री ललिता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता राजकमल भगत, परवेज आलम, निताय सरकार सहित अन्य उपस्थित हुए।