Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

औरंगाबाद से लौटते समय हरिहरगंज में सड़क दुर्घटना में मारे गए पांकी प्रखंड के जीरो व भंवरदह गांव एवं मनिका प्रखंड के पटना गांव के पांच भूमिहीन किसानों को जीरो-बघमरी विद्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।

औरंगाबाद से लौटते समय हरिहरगंज में सड़क दुर्घटना में मारे गए पांकी प्रखंड के जीरो व भंवरदह गांव एवं मनिका प्रखंड के पटना गांव के पांच भूमिहीन किसानों को जीरो-बघमरी विद्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।

सभा को अखिल भारतीय किसान महासभा के पलामू प्रमंडल सह चतरा के प्रभारी डॉक्टर बीएन सिंह, एआइपीएफ के युगल पाल, भाकपा-माले के जिला सचिव आर एन सिंह, एआईकेएम के जिला कमेटी सदस्य श्रीमती कविता सिंह , मुखिया सुरत उरांव , भागलपुरी यादव सहित अन्य लोग संबोधित किया।सभा का संचालन भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य महेंद्र राम ने किया। सभा की शुरुआत मृतक भूमिहीन किसानों के याद में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुआ। सभा में मृतक भूमिहीन किसानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजे देने व नौकरी देने का मांग किया गया। घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग किया गया। मुआवजे की राशि शुक्रवार तक नहीं किए जाने की स्थिति में शनिवार 8 जनवरी को प्रखंड कार्यालय पर धरना व अनशन करने का निर्णय लिया गया।

Related Post