प्रकाश राम ने मृतक के परिजनों को अनाज उपलब्ध कराया
*लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट*
लातेहार, सदर प्रखंड के जालिम निवासी संजय पासवान के पुत्र अशमित पासवान की एक तारिख की शाम सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी ।जीसके बाद इसकी सुचना लातेहार के लोकप्रिय पूर्व विधायक प्रकाश राम को इसकी जानकारी मीली ।जीसके बाद पूर्ब बिधायक प्रकाश राम ने बृहस्पतिवार को मृतक के परिजनों से उनके अवास जा कर उनसे मुलाकात की ।उनका हाल जाना ।जीसके बाद परिजन बिलक बिलक कर रोने लगे । अपना दुखड़ा सुनाया ।
जीसके बाद श्री राम ने मृतक के परिजनो को आर्थिक मदद के साथ उनके परिवार वालो को उनके क्रियाकर्म के लिए आटा, चावल,दाल, सब्जी समाग्री भी उपलब्ध कराया साथ ही उनके परिजनों को ससम्भव मदद दिलाने का आश्वाशन दिया । साथ ही उन्होंने लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर सरकारी सड़क दुर्घटना का लाभ 1 लाख रुपया, रहने के लिए आवास की व्यवस्था व् जीवनयापिका के लिए ससम्भव लाभ दिलाने के लिए आश्वाशन दिए ।मौके पर जिला महामंत्री पंकज सिंह जी , बबलू दुबे जी, अनिल सिंह जी , भाजपा युवा नेता गौरव दास,भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश कुमार निक्कू, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अश्विनी सिंह जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिला देवी जी ,आशा देवी जी, रेनू देवी जी ,अरुण उपाध्याय, रिशु राज गुप्ता,आयुष कुमार ,रूपम ,अभिषेक कुमार,उज्जवल,आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।