Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

लातेहार : जिला खेल स्टेडियम परिसर में गुरुवार को वरीय पत्रकार मनीष उपाध्याय की अध्यक्षता में जिले के पत्रकारों की बैठक हुई। स्थानीय पत्रकार पंकज प्रसाद एवं बालूमाथ के पत्रकार सुरेंद्र गुप्ता पर किए गए जानलेवा हमले की घटना

लातेहार : जिला खेल स्टेडियम परिसर में गुरुवार को वरीय पत्रकार मनीष उपाध्याय की अध्यक्षता में जिले के पत्रकारों की बैठक हुई।

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

बैठक में सबसे पहले पंचायत सेवक नागेश्वर रजक के पुत्र नागमणि कुमार द्वारा स्थानीय पत्रकार पंकज प्रसाद एवं बालूमाथ के पत्रकार सुरेंद्र गुप्ता पर किए गए जानलेवा हमले की घटना एवं चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह द्वारा आरोपी को छोड़े जाने के लिए किए गए पैरवी की निंदा की गई। वहीं सदर थाना पुलिस द्वारा पत्रकार पंकज प्रसाद पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर छोड़ दिए जाने की घटना की भर्तना की गई। बैठक में कहा गया कि पत्रकारों पर लगातार हो रहा हमला चिंता का विषय है। घटना के बाद जब पीड़ित पत्रकार द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया जाता है तो पुलिस आरोपी को पकड़ कर छोड़ दे रही है। जिसके कारण मौका परस्त लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बैठक में सर्वसम्मति से जिले के पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर उपायुक्त अबु इमरान से मिलने, पुलिस द्वारा दो दिनों के भीतर पीड़ित दोनों पत्रकार के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने समेत कई निर्णय लिया गया। साथ ही, कहा गया कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर पत्रकार द्वारा की जाने वाले आंदोलन की सारी जिम्मेवारी जिला व पुलिस प्रशासन की होगी। बैठक में वरीय पत्रकार सुनील कुमार, संजय तिवारी, आशीष टैगोर, संजीत गुप्ता, चंद्रप्रकाश सिंह, बद्री प्रसाद, उत्कर्ष पांडेय,राजीव मिश्रा, नवीन मिश्रा,योगेश प्रसाद, अजय सिन्हा, नीरज सिन्हा, मनोज दत्त, बीरेंद्र प्रसाद, पंकज प्रसाद,रूपेश कुमार,विवेक सिन्हा, विभूतिनाथ सिंह, रौशन कुमार, रामकुमार, नीतीश भारती, डिंपल कुमार, दीपक मिश्रा, संतोष कुमार सिंह समेत कई पत्रकार मौजूद थे।

Related Post