Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

चंदवा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र थाना के समीप चला मास्क चेकिंग अभियान थाना प्रभारी व सीओ ने की मास्क लगाकर चलने की अपील

*थाना के समीप चला मास्क चेकिंग अभियान*

 

थाना प्रभारी व सीओ ने की मास्क लगाकर चलने की अपील

*चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट*

चंदवा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की टीम लगातार लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।गुरुवार देर शाम को भी शहर के थाना गेट के समीप दो पहिया वाहन चालकों के मास्क व हेलमेट की जांच की बगैर मास्क व हेलमेट चल रहे कई लोगों का पुलिस ने फाइन भी काटा।प्रखंड क्षेत्र में लगातार देखा जा रहा है

कि पुनि सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार व चंदवा अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह चौक चौराहों में लोगो से मास्क लगाने की अपील कर देखे जा रहे हैं।मास्क चेकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी श्री कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से मास्क लगाकर ही बाहर निकले भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें साथ ही दो गज की दूरी व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें।सतर्कता ही महामारी से एक मात्र उपाय है।

Related Post