Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

महुआडांड़ में चला मास्क चेकिंग अभियान, 3900 रूपये वसुला गया जुर्माना।

महुआडांड़ में चला मास्क चेकिंग अभियान, 3900 रूपये वसुला गया जुर्माना।

देश व राज्य में वैश्विक महामारी की तीसरी लहर के विकराल रूप को देखते हुए महुआडांड़ के स्थानीय प्रशासन ने ठोस कदम उठा ली है। महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के निर्देश पर बुधवार को मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक, बिरसा चौक, बस स्टैंड सहित कई जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दरमियान जो भी व्यक्ति मास्क नहीं पहने हों, उन्हें हिदायत देते हुए फाइन भी लगाया गया एवं अगले बार से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की चेतावनी दी गयी।

वहीं बस पड़ाव में स्थित सभी बसों के अंदर बैठे सवारी लोगों को भी मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी गयी। ओवर लोड वाहन और बिना मास्क पहनें लोगों से 3900 सौ रूपये जुर्माना भी वसूला गया। वहीं इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान बृहद रुप से रोजाना चलाया जाएगा।जो लोग मास्क का उपयोग नहीं करेंगे तो कारवाई करते हुए जूर्माना भी वसूला जाएगा।

साथ ही जिनका भी टीकाकरण अब तक नहीं हुआ है, उन्हें तुरंत शास्त्री चौक में मोबाइल वैन में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा वैक्सीनेट भी किया जा रहा था।

वहीं दूसरी ओर एसडीओ नीत निखिल सुरीन व बीडीओ अमरेन डांग ने भी कोरोना टीकाकरण के महाअभियान को तेज कर दी है। जहाँ उनके द्वारा कड़ी ठण्ड में भी दिन रात एक करते हुए डोर टू डोर घूम घूमकर प्रखंड में लोगों को स्वस्थ टीम के द्वारा टीका दिलवाया जा रहा है। वहीं लोगों को जो भी टीका नहीं हों या जिनका दूसरी डोज बाकी हो, उन्हें टीका लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं।मास्क चेकिंग अभियान में एईई दिलीप कुमार पाल सहायक अभियंता, शिव मोहन कनीय अभियंता, संदीप टोप्पो,बाबुलाल उरांव समेत स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।

Related Post