*कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बीडीओ , एसडीपीओ , औऱ थाना प्रभारी ने संभाली जागरूकता की कमान चलाया अभियान*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- पूरे देश के साथ-साथ लातेहार जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के बाद नियमों का पालन करने सामाजिक दूरी बनाने औऱ मास्क की अनिवार्यता को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा औऱ थाना प्रभारी श्री निवास सिंह ने जागरूकता अभियान चलाने की कमान संभाल ली है जहां प्रखंड प्रशासन की पूरी टीम के प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड बाजार बाबा चौक कुटमु चौक समेत अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सरकार के नियमों के पालन करने को लेकर भी अपील की गई साथ ही हिदायत भी दी गई की अगर कोविड-19 के नियमों की अनदेखी कहीं की जाती है तो उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी । उधर दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों में आज से मास्क चेकिंग अभियान की भी शुरुआत कर दी गई है जहाँ सब इंस्पेक्टर जानू कुमार के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया वही यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।