Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

हर मांह की भाती मांह के पहला मंगलवार को मानसिक रोगियों के लिए एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार- जमशेदपुर तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड के लीगेल ऐड क्लीनिक पोटका में हर माह की भांति माह के पहला मंगलवार को मानसिक रोगियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क चिकितस्या शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में मनोरोग विशेषज्ञय डॉक्टर दीपक कुमार गिरी डॉक्टर स्मिता हेम्ब्रम ओर ताजिन कुल्लू मौजूद थे इनके द्वारा मिरोजों को जाँचोंप्रान्त दावा का वितरण किया गया आज के इस शिविर में कुल 107 मरीज थे नये 03 एवंग पुराने 104
मरीजों के सहायता के लिए पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया,छ्कु माझी, सनजय चाटर्जी,मदन मझी आदि उपस्थित रहे

Related Post