Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बेतला , मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कुटमू बाजार में पहुंचकर ग्रामीणों से रू बरू,होकर समस्या से अवगत होते हुए ,कोरोना को बढ़ते देखकर बाजार में आए लोगों से मास्क लगाने और वैक्सीन लेने के लिए किए अपील ।

बेतला , मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कुटमू बाजार में पहुंचकर ग्रामीणों से रू बरू,होकर समस्या से अवगत होते हुए ,कोरोना को बढ़ते देखकर बाजार में आए

लोगों से मास्क लगाने और वैक्सीन लेने के लिए किए अपील ।

बेतला  बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने क्षेत्र भ्रमण करते हुए बेतला और कुटमू बाजार पहुंचकर जनताओ की समस्या से अवगत होते हुए लोगों को वैक्सीन और मास्क लगाने के लिए बाजार में दुर दराज से आए लोगों को अपील करते हुए कहा की देश में कोरोना दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है इसको देखते हुए परहेज करें मास्क लगाएं और वैक्सीन जरूर लें नहीं तो बीमारी से नहीं बच पाएंगे इसलिए हर लोगो को वैक्सीन लेना जरूरी है मास्क और वैक्सीन दोनों अति आवश्यक है ‌। पुरे मनिका विधान सभा के आम जनताओ को अपील करते हैं की वैक्सीन जरूर लें विधायक रामचंद्र सिंह ।

Related Post