Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरुकता अभियान झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री धुर्वराज कैबर्त जी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ खर्सवाँ शहीद पार्क मैं वीर शहीदों को श्रधांजलि सुमन किये। 

कल दिनांक 1/1/2022 को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरुकता अभियान झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री धुर्वराज कैबर्त जी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ खर्सवाँ शहीद पार्क मैं वीर शहीदों को श्रधांजलि सुमन किये।

उन्होंने कहा की कल के दिन 1 जनवरी को सारे लोग नये वर्ष की खुशियाँ मना रहे है परंतु कल ही के दिन 1 जनवरी 1948 को खर्सवाँ हाट बाजार में जो अलग झारखंड की मांग कर रहे थे मुलवासी,आदिवासियों को ओडिसा सरकार के सिपाहीयों के दुवारा गोलियों से भून दिया गया,जिसमे 50000 हजार की संख्या में लोग शहीद हो गए। ये जालियाबाग जैसी घटना को कभी भुला नहीं जा सकता हैं।

इसीलिए हम सभी प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को खर्सवाँ शहीद पार्क में काला दिवस के रूप मनाने आते है।

आज प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरुकता अभीयान , संगठन के सारे सदस्यों ने श्रधाँजलि दी जिसमें जिला अध्यक्ष श्री गुंजेश्वर् महतो, जिला उपाध्यक्ष श्री लादुराम हेम्ब्रं, जिला सचिव राजाराम जी, सुखारी जी, घणेश्यंम मुंडा, मुगा समद, नाना सोय हेम्ब्रं, ज्ञानी देवी उपस्थित थे।

Related Post