दहेज मुक्त झारखंड की राष्ट्रीय महासचिव सिंधु मिश्र ने राज्यपाल से की मुलाकात
*************************************दहेज मुक्त झारखंड की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती सिंधु मिश्र आज महामहिम राज्यपाल से मिलीं।
महामहिम से मिलकर श्रीमती सिंधु मिश्र ने सशक्त राज्य के निर्माण में ‘दहेज मुक्त झारखंड’ की आवश्यक एवं सक्रिय भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने बताया कि इस संस्था ने दहेज उत्पीड़न,महिला एवं बाल शोषण तथा मानवाधिकार से जुड़े हजारों मामलों का त्वरित निष्पादन करवाया है।संस्था की टीम पूरी तन्मयता एवं पूर्ण समर्पण के साथ राज्य एवं देश को दहेज रूपी दानव से मुक्त करने के प्रयास में जुटी है।महिलाओं के साथ प्रतिदिन हो रही घरेलू हिंसा,दहेज हत्या जैसे अपराध पर संस्था की पूरी नजर रहती है और प्रशासन के सहयोग से पीड़ित को तुरंत सहायता प्रदान की जाती है।कोरोना काल मे भी दहेज मुक्त झारखंड ने समाज की पूरी सेवा की है।
महामहिम राज्यपाल ने ‘दहेज मुक्त झारखंड’के इस प्रयास की काफी प्रशंसा की एवं इस महान कार्य मे लगे सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।