– झारखंड सरकार द्वारा चलाया जा रहा महत्वकांक्षी योजना के तहत 45 दिन के अभियान में आज जामदा पंचायत मंडप में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होकर कार्यक्रम का समापन हुआ यहां कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि मनोरंजन सरदार विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद के उपस्थिति में हुआ अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद ने कहा कि आपके सुविधा के लिए प्रखंड आपके सामने उपस्थित हुआ है आप लोग योजना का लाभ जरूर ले वही कार्यक्रम में उपस्थित गांव के लाभुकों के बीच केसीसी लोन वृद्धा पेंशन फूल झानो योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं को 10000 का चेक आदि उपस्थित विधायक प्रतिनिधि मनोरंजन सरदार विकास पदाधिकारी महेंद्रा रविदास एवं इम्तियाज अहमद के हाथों दिया गया कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मनोरंजन सरदार पोटका विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद डॉ अशोक कुमार पंचायत समिति हेमंत नायक पंचायत सेवक भास्कर चंद्र महतो मुखिया श्रीमती शामली नायक प्रधान जीवन कृष्णदास साथ में आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे