Breaking
Fri. Feb 21st, 2025

महुआडांड़ में सिलाई कटाई का 3 महीनों के लिए निशुल्क दिया जा रहा है प्रशिक्षिण।

नेहरू युवा केंद्र लातेहार डिवाइसी सुश्री कंचन कुमारी के निर्देशानुसार बुनियादी व्यवसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत सिलाई कटाई प्रशिक्षण का प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ महुआडांड़ पंचायत मुखिया प्रमिला मिंज एवं पंचायत हामी मुखिया फ्रिदा कुजुर के द्वारा फीता काट कर किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण युवती व महिलाओं के लिए बहुत सुनहरा अवसर है जिससे युवती व महिलाऐं प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं एवं दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं। मौके पर उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड स्वयंसेवक चांदनी गुप्ता एवं रवि रोशन कुमार ने बताया की यह सिलाई कटाई प्रशिक्षण 3 महीनों के लिए निशुल्क दिया जा रहा है जिससे युवती व महिलाओं में स्वरोजगार के भावना बढ़ेगी और युवाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। इस कार्यक्रम में शशि भूषण जायसवाल, पवन कुमार गुप्ता, मुस्कान कुमारी, शबनम बीबी, सपना कुमारी,सायना नाज,रूही परवीन, गुलाबसा परवीन, राजंती देवी आदि उपस्थित थे।

Related Post