Breaking
Fri. Feb 21st, 2025

गढ़वा निवासी शिक्षक आलोक कुमार का शव रांची के रातू प्रशिक्षण केंद्र में संदिग्ध अवस्था मिला मामले की छानबीन कर रही है पुलिस

*गढ़वा निवासी शिक्षक आलोक कुमार का शव रांची के रातू प्रशिक्षण केंद्र में संदिग्ध अवस्था मिला मामले की छानबीन कर रही है पुलिस*

*रांची/रातु* गढ़वा निवासी शिक्षक आलोक कुमार का शव रांची जिले के रातू डाडट परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में संदिग्ध अवस्था में मिला है. वे सोमवार को डायट परिसर में आये थे.

मंगलवार की सुबह वे बेड पर मृत मिले है पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर अवलोकन किया और फॉरेंसिक टीम का इंतजार कर रही है. घटना की जानकारी घरवालों को मिलने के बाद मृतक के बड़े भाई सुशील कुमार रातू डाडट परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र पहुंच कर कहा कि उनका भाई पूरी तरह स्वस्थ था. उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त की है.

मिली जानकारी के अनुसार आलोक कुमार गढ़वा जिले के पचपड़वा हसकेर निवासी था और वो राजकीय +2 हाई स्कूल, मेराल (गढ़वा) में 2010 से इतिहास के शिक्षक थे. सोमवार को उन्होंने डायट परिसर में योगदान दिया था. रात्रि में वे हॉस्टल के प्रथम तल्ला में कमरा नंबर 13 में रुके थे. मंगलवार की सुबह 5.15 बजे हॉस्टल की सफाईकर्मी महिला बाथरूम से आ रही थी इसी दौरान देखी कि जाड़ा में कमरा खुला हुआ है तथा शिक्षक आलोक कुमार बेसुध पड़े थे.

इसकी सूचना सफाईकर्मी महिला ने तत्काल मेस सुपरवाइजर शशि प्रमाणिक को दी. इसके बाद उच्चाधिकारी व पुलिस और परिवार के लोगों को घटना की खबर दी गयी. घटना के बाद पहुंचे बड़े भाई सुशील कुमार ने कहा कि उनका भाई पूरी तरह स्वस्थ था. उन्होंने हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Related Post