महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ महुआडांड़ प्रखंड क्षेत्र में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त को लेकर समीक्षा बैठक की गई तथा कई दिशा निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दिए गए। इस बैठक में कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में लगभग ग्यारह सौ ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज नहीं लिया है। उन्हें वैक्सीनेट करने का दिशा निर्देश दिए गए साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि जिन्होंने प्रथम डोज ले लिए हैं उन्हें दूसरा डोज दिया जाना स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही प्रखंड के भौगोलिक क्षेत्र से लगे दूसरे राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे छत्तीसगढ़ से ले सटे सीमावर्ती क्षेत्र चंपा गाँव में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर बाहरी व्यक्तियों की तथा एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाले लोगों की कोरोना जांच सुनिश्चित किया जाएगा। इस बैठक में स्वास्थ्य कर्मी, आगनबाडी के सहायिका सेविका तथा सहिया लोगों को विशेष दिशा निर्देशित किया गया है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, चिकित्सा पदाधिकारी अमित खलखो एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।