Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

झारखंड राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के रिलेशन बेतला नेशनल पार्क का किया भ्रमण ,सदाबी मरांडी ने कहा बेतला बहुत ही सुंदर जगह है

बेतला,, बरवाडीह ,,

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

झारखंड राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के रिलेशन बेतला नेशनल पार्क का किया भ्रमण ,सदाबी मरांडी ने कहा बेतला बहुत ही सुंदर जगह है ।

 

झारखंड राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के रिस्तेदार ने बेतला नेशनल पार्क का पुरे परिवार के साथ भ्रमण करते हुए बेतला पार्क का खुब किया तारीफ सदाबी मरांडी प्रियंका मरांडी सेलिना अजय सोरेन विवेक ने कहा की बेतला पार्क पलामू केचकी संगमतट मिरचाइया फांल सुंगाबांध इन सभी जगहों पर हमलोग पुरे परिवार के साथ भ्रमण किए बहुत ही सुंदर लगा और आगे भी हमलोग आएगे और लोगों को बेतला आने के लिए बोलेंगे ,मौके पर बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय झामुमो के बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष शशीभुषण तिवारी महबुब आलम रिजवान अंसारी सुलाब अंसारी जसमुदीन अंसारी मजहरूल अंसारी लोग ने रहे उपस्थित ।

Related Post